दहला देने वाली घटना: अज्ञात किशोरी की हत्या, पुलिस दुष्कर्म की भी जांच में जुटी

0
13

चित्तौड़गढ़ : शहर के निंबाहेड़ा मार्ग स्थित सदर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक नाले के पास एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शुरुआती जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म और उसके कारण अत्यधिक रक्तस्राव से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। किशोरी के पास से कोई दस्तावेज या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार एक युवक जो सदर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था, ने इस किशोरी को अपने कमरे पर बुलाया था। किसी कारणवश किशोरी को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिसके बाद युवक ने अपने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने उसे किशोरी को वहां से ले जाने को कहा। युवक किशोरी को लेकर चला गया, लेकिन अस्पताल नहीं पहुंचा। आशंका है कि युवक ने किशोरी को नाले के पास छोड़ दिया।

करीब दो घंटे बाद मकान मालिक सदर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। उसी दौरान पुलिस को नाले के पास शव मिलने की सूचना भी मिली। पुलिस अब संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है, जिससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि युवक की तलाश जारी है और उसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा। उसके पकड़े जाने के बाद किशोरी की पहचान और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।