महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में ’स्किलस्केप -2025’ का हुआ शानदार आगाज, छात्राओं द्वारा निर्मित विविध कलाकृतियों, डिज़ाइन्स एवं शैक्षणिक मॉडल्स का हुआ प्रदर्शन

0
11

जयपुर, 14 नवंबर। गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय छात्रा कला प्रदर्शनी स्किलस्केप -2025 का शुभारंभ हुआ। अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, श्री कुलदीप रांका एवं विभाग के निदेशक श्री राजेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

महाविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न विभागों की छात्राओं ने वर्षपर्यंत तैयार कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। ड्रेस डिजाइन विभाग की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के वस्त्र परिधान, कम्प्यूटर एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट विभाग की छात्राओं ने तकनीक के विभिन्न मॉडल्स, टैक्सटाइल विभाग ने विभिन्न प्रकार के फैब्रिक डिजाइन तथा ब्यूटी कल्चर विभाग ने सौन्दर्य बोध को दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार के मेकअप, हेयरस्टाइल का प्रदर्शन किया। कॉर्मशियल आर्ट विभाग की छात्राओं ने विज्ञापन जगत में प्रयुक्त ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी इलस्ट्रेशन एवं टाइपोग्राफी के रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया ।

साथ ही महाविद्यालय में चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम की छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने डिजाइन्स को शो-केस किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुलदीप रांका ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्राओं द्वारा प्रदर्शित डिजाइन्स की सराहना कर उनके मनोबल को बढ़ाया।  उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके द्वारा महाविद्यालय के कैटलॉग का भी विमोचन किया गया। 

महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालिनी गुप्ता ने बताया कि 15 नवम्बर को छात्राओं द्वारा फैशन शो एवं अपनी कलात्मकता के प्रदर्शन के साथ महाविद्यालय से उत्तीर्ण पूर्व छात्राओं की एलुमनी मीट तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।