धौलपुर जिले के बरौली में एक संविदा शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोपी शिक्षक को तत्काल नौकरी से हटाने और पुलिस द्वारा गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रकरण के अनुसार पीड़िता कक्षा 7 की छात्रा है और विद्यालय के ही शिक्षक से ट्यूशन लेती थी। 4 अगस्त की शाम करीब 5 बजे आरोपी शिक्षक ने छात्रा को रोक लिया और उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की। घटना के बाद डरी-सहमी बच्ची ने घर जाकर मां को पूरी बात बताई। परिजनों ने तत्काल सरमथुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
हालांकि एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी ने मामले को दबाने के लिए पंचायत में पहुंचकर कबूलनामा और माफी मांगी, जिसका वीडियो भी परिजनों के पास मौजूद है। इसके बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी रही।
आरोपी शिक्षक संविदा पर सरकारी स्कूल में कार्यरत है और निजी विद्यालय का संचालन भी कर रहा है। परिजनों ने इस लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत सीधे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके जयपुर आवास पर जाकर की।
शिकायत सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने तुरंत शिक्षा निदेशक माध्यमिक सीताराम जाट को आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया।
मंत्री ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस सख्त रुख से परिजनों को कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन पुलिस की भूमिका पर अब भी सवाल उठ रहे हैं।