झुंझुनूं । पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के समकालीन और शेखावत सरकार में मंत्री रहे शेखावाटी क्षेत्र के कद्दावर नेता काका सुंदरलाल बीमार हैं। पिछले 4 दिनों से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। काका सुंदरलाल को सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने के कारण 23 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। वे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अब उनका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है। ज्यादा उम्र के चलते उनको सांस सहित अन्य बीमारी होने के चलते वे अस्पताल में भर्ती हैं।
मल्टीपल डिजीज के चलते अस्पताल प्रशासन ने 3 सदस्यीय बोर्ड गठित किया है। मेडिसन विभाग के सीनियर प्रो डॉ सुधीर मेहता, यूरोलॉजी के डॉ दीपक जैन, एंडोक्राइनोलॉजी के डॉ बलराम शर्मा के निर्देशन में उनका इलाज चल रहा है। एससी आयोग के चेयरमेन रह चुके है काका सुंदरलाल के भाजपा सहित हर दल के नेताओं से अच्छे संबंध हैं।
कद्दावर नेता काका सुंदरलाल बीमार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: