27 साल के सूखे को समाप्त कर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं तो दूसरी तरफ पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने एक मांग रख दी है. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि पंजाब को भी 'आप-दा' मुक्त करने का बीड़ा उठाइए. सुनील जाखड़ ने 'एक्स' पर शनिवार को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देते हुए लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को आप-दा मुक्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के सभी कार्यकर्ता को बधाई, जिनकी मेहनत से दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला है.
आप-दा मुक्त कराने का बीड़ा उठाना होगा- सुनील जाखड़
पीएम मोदी से आगे अपील करते हुए सुनील जाखड़ ने लिखा, "अब पंजाब को आप-दा मुक्त करने का बीड़ा भी प्रधानमंत्री जी को उठाना होगा. पंजाबियों की नजर अब मोदी जी पर है, कब उनके नेतृत्व में पंजाब में मौजूद भय का माहौल खत्म होगा और लोग अमन शांति से रह पाएंगे.
आप के बड़े नेताओं को मिली हार
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर करीब 3 बजे के आंकड़े के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में 34 सीटों पर आगे चल रही है और 13 पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, आप 12 सीटों पर आगे चल रही है और 11 सीटें जीत चुकी है. आप के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं जो आप के लिए बड़ा झटका है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिनपर 5 फरवरी को मतदान कराया गया था. दिल्ली में 2020 के मुकाबले कम मतदान हुआ था.