पजांब में विजिलेंस ब्यूरो पर एक्शन के खिलाफ तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं. शुक्रवार (7 मार्च) तक काम नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं अब इन सबके बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान भी एक्शन में हैं. उन्होंने तहसीलदारों की सामूहिक छुट्टी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें वॉर्निंग दी है.
सीएम भगवंत मान ने कहा, तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख्त खिलाफ है. आम लोगों की परेशानियां रोकने के लिए तहसील के अन्य अधिकारियों को तहसील के सारे कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि लोगों के काम ना रुकें. तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक, पर छुट्टी के बाद कब या कहां ज्वॉइन करवाना है, यह लोग फैसला करेंगे.
ब्लैकमेल नहीं कर सकते
इससे पहले मगंलवार (4 मार्च) को सीएम भगवंत मान ने जीरकपुर, खरड़ समेत कई तहसीलों का विजिट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तहसीलदार इस तरह से सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम तहसीलदारों से लगातार बात कर रहे थे, लेकिन उनका कहना है कि जब तक हमारे साथियों को क्लीन चिट नहीं मिल जाती तब तक काम नहीं करेंगे. लेकिन हमारी भ्रष्ट्राचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है.
5 बजे तक ड्यूटी पर लौटने के आदेश
वहीं भगवंत मान सरकार ने तहसीलदारों की हड़ताल के बीच पांज बजे तक ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए हैं. अगर कोई ड्यूटी नहीं लौटता है तो उसे सस्पेंड समझा जाएगा.