तेजस्वी यादव बोले – चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं, BJP के इशारे पर काम कर रहा है

0
8

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है. बिहार के गया से राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. लोग समझ रहे हैं कि भाजपा ने पहले चुनाव आयोग को अपने कब्जे में लिया और अब वोट चोरी की कोशिश हो रही है. लेकिन जनता अब पूरी तरह से जागरूक है. लोकतंत्र की धरती बिहार से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा. यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्होंने अब तक तथ्यों के आधार पर कोई साफ जवाब नहीं दिया. हमें बताया जाए कि जो लोग जीवित हैं उन्हें मृतक क्यों घोषित कर दिया गया. ऐसे हजारों उदाहरण हमारे पास हैं. उन्होंने केवल वही पढ़ा जो उन्हें पीएमओ से उपलब्ध कराया गया. वही बातें दोहरा रहे हैं जो उन्हें सिखाई गई थीं. अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो इसे साफ कर देना चाहिए. इसमें छुपाने या शर्म की कोई बात नहीं है.

वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन
मतदान अधिकार यात्रा का बुधवार को आज तीसरे चल रही है. यह यात्रा सुबह 8 बजे नवादा जिले के पुनामा वजीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई. यहां से वह पैदल मार्च करते हुए सुबह 11 बजे राहुल गांधी नवादा के भगत सिंह चौक पर आम सभा को संबोधित करेंगे. भाषण के बाद यात्रा थोड़ी देर रुकेगी. दोपहर का लंच नवादा के आईटीआई कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया है.

वहीं शाम 4 बजे राहुल गांधी वारसलीगंज पहुंचेंगे जहां से उनकी यात्रा दोबारा शुरू होगी. इसके बाद वह शाम 6 बजे शेखपुरा पहुंचकर बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद यात्रा का बरबीघा की तरफ बढ़ेगी जहां राहुल गांधी शाम 7 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.