तेजस्वी का बड़ा बयान: ‘बिहार में एनडीए मतलब नहीं देंगे अधिकार’, जनता से की बदलाव की अपील

0
24

वोटर अधिकार यात्रा’ कर रहे राजद नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रही है। इस यात्रा से लोग इंडिया ब्लॉक से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में देखने को मिला की लोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उत्साहित हैं।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को लोगों का अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है, जिसे देखकर एनडीए बौखला गया है। आगे उन्होंने ‘NDA’ का मतलब समझाते हुए कहा कि बिहार में एनडीए यानी नहीं देंगे अधिकार। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू लोगों के अधिकार छीनना चाहते हैं और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वे लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और हम ऐसा नहीं होने देंगे। आने वाले चुनावों में जनता उन्हें करारा जवाब देगी।

बिहार पहुंची प्रियंका गांधी, दो दिन भाई राहुल गांधी के साथ करेंगी वोटर अधिकार यात्रा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी आज से बिहार में दो दिवसीय ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर रहेंगी। बता दें बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं। यहां इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां अपने-अपने वोट बैंक को लुभाने के लिए यात्राएं कर रहे हैं। बीते दिनों दोनों नेता एक साथ यात्रा करते नजर आए।

आज वोटर अधिकार यात्रा का 10वां दिन, तेलांगाना के सीएम पहुंचे सुपौल
जानकारी के अनुसार आज बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का 10वां दिन है। आज ये यात्रा सुपौल जाएगी। जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी यात्रा में शामिल होंगें। बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR का मुद्दा छाया हुआ है। विपक्ष इस मसले पर लगातार बयानबाजी कर रही है और ये मसला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर हाल ही में अपने एक आदेश में कहा था कि प्रारूप मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की प्रत्यक्ष जिम्मेदारी तय होगी। मान्यता प्राप्त दलों को इस मामले में प्रतिवादी बनाया जाएगा।