जयपुर: उत्तर भारत से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का असर खत्म होने के बाद राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ हो गया है। बुधवार को राज्य के सभी शहरों में धूप खिली रही और आसमान बिल्कुल साफ नजर आया। मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। बीकानेर, चूरू, गंगानगर और पिलानी जैसे उत्तरी जिलों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जबकि डूंगरपुर, सिरोही, करौली, बारां और दौसा में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जयपुर में लढ़केगा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तर दिशा से ठंडी हवाएँ चलेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। बुधवार को बाड़मेर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.6°C दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 33°C, जोधपुर में 32.6°C, कोटा में 31.2°C, जयपुर में 30.6°C, अलवर में 30.5°C, बीकानेर में 30.6°C और करौली में 30.3°C दर्ज किया गया।
नागौर-चूरू सबसे ठंडे
रात के समय ठंड का असर ज्यादा दिखा। नागौर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री गिरकर 12.7°C पर पहुंच गया। वहीं बीकानेर में 16°C, उदयपुर में 15.4°C, जोधपुर में 18°C, सिरोही में 13.6°C और चूरू में 14.4°C तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3°C तक की गिरावट हो सकती है। आने वाले दिनों में सुबह और शाम की ठंड बढ़ेगी तथा राजस्थान में सर्दी का असर और तेज महसूस होगा।









