निगम ने एक दिन में वसूले 1.58 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

0
12

जयपुर । नगर निगम जयपुर द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और कैरिंग चार्ज के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा की विशेष टीम ने विभिन्न जोनों में विशेष अभियान चलाया। इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार द्वितीय ने बताया कि निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशानुसार इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारियों और प्रवर्तन दलों द्वारा दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। 
जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया। अभियान के तहत कुल 1 लाख 58 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।जोनवार कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है- आदर्श नगर जोन 51,900 रुपए, सिविललाइन जोन 54,100 रुपए, किशनपोल जोन 24,100 रुपए, हवामहल-आमेर जोन 28,400 रुपए, नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण और जनस्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा है। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।