खाटूश्यामजी में आज से मेला शुरू, दर्शन के लिए उमड़ी आस्था की भीड़

0
16

सीकर: जिले के खाटूश्यामजी में श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी पर आयोजित दो दिवसीय मासिक मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने पहुंचे और श्रद्धा-भक्ति में लीन हो गए। श्रावण मास में आयोजित इस मेले में बाबा श्याम के दरबार को हरियाली, मोर पंख, पुष्प सज्जा और श्याम रंग से अलौकिक रूप से सजाया गया। माता यशोदा, कृष्ण स्वरूप और पुष्प सज्जा से सजे दरबार की मनोहारी छटा ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बाबा के दरबार की भव्यता और शृंगार को देखकर भक्त भाव-विभोर हो उठे। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु रींगस से केसरिया निशान लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा के दरबार पहुंचे। बाबा के दर्शन कर भक्तों ने अपने परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और व्यापार की उन्नति के लिए मन्नत मांगी। बाबा श्याम के जयकारों से पूरा खाटूधाम गूंज उठा और चारों ओर भक्ति का अद्भुत वातावरण नजर आया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ ही मंदिर कमेटी के सुरक्षा गार्ड मुस्तैदी से तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ पर लगातार नजर रखी जा रही है और भक्तों को सुगमता से दर्शन कराए जाने के लिए विशेष मार्ग और व्यवस्थाएं की गई हैं।

श्रावण मास में खाटूश्यामजी का यह मेला हर वर्ष विशेष महत्व रखता है। बाबा श्याम के भक्त दूर-दराज से यहां पहुंचकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। मेले के दौरान बाजारों में रौनक देखने को मिली और श्याम नगरी पूरी तरह भक्ति रंग में रंग गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बाबा श्याम के अलौकिक शृंगार और भक्तों के उत्साह ने श्रावण मासिक मेले को और भी खास बना दिया।