अलवर : अलवर के सैयद खेड़ली गांव में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक शराबी अब तक करीब 10 बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है, लेकिन हर बार किसी न किसी तरह बच जाता है। इस बार उसने विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली की लाइन पकड़ ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के मुताबिक, शराबी का नाम राजू जाटव है। उसकी पत्नी धनबाई ने बताया कि राजू शराब का आदी है और आए दिन उससे मारपीट करता है। गुरुवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर राजू ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली लाइन पकड़ ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, लेकिन मौत से फिर बच निकला।
पहले भी कई बार कर चुका आत्महत्या का प्रयास
धनबाई के अनुसार, राजू अब तक तीन बार फांसी लगाने, एक बार जहर खाने, दो-तीन बार सड़क दुर्घटनाओं में फंसने और दो बार बिजली के तार पकड़ने की कोशिश कर चुका है। हर बार वह किसी न किसी तरह बच जाता है और सही होकर घर लौट आता है। यही वजह है कि ग्रामीण भी अब उसकी हरकतों से परेशान हो चुके हैं।
‘12 साल से सह रही हूं मारपीट’
राजू की पत्नी धनबाई ने बताया कि उनकी शादी को करीब 12–14 साल हो चुके हैं। इस दौरान पति हमेशा शराब पीकर उससे मारपीट करता रहा है। वह बेलदारी कर किसी तरह अपने बच्चों और खुद का गुजारा करती है। पत्नी का आरोप है कि थाने में कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने रोते हुए कहा कि राजू शराब और झगड़े से परेशान होकर बार-बार आत्महत्या की कोशिश करता है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पीड़ा यह है कि वह खुद ही लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रही है।
बच्चों का भविष्य अधर में
राजू के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी परवरिश का जिम्मा पूरी तरह उसकी पत्नी पर है। धनबाई का कहना है कि वह रोज मजदूरी कर बच्चों का पालन-पोषण करती है, लेकिन पति को यह बात बर्दाश्त नहीं होती। घर में आए दिन होने वाली मारपीट और विवाद ने बच्चों का भविष्य भी संकट में डाल दिया है।