जयपुर । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन भवन में आयोजित राजस्थान पर्यटन विकास निगम की कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि आरटीडीसी को लाभ की स्थिति में लाने तथा अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें तथा अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर निरंतर बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि आरटीडीसी पर्यटन विभाग की जिन बजट घोषणाओं को पूरा करने में एजेंसी के रूप में काम कर रही है उन कामों को गुणवत्ता के साथ लक्षित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व श्रीमती गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक श्रीमती अनुपमा जोरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं-दिया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: