दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं पर ब्रेक लग गया है. अब मौसम फिर से करवट लेने वाला है. कई इलाकों में तापमान में उछाल आने की संभावना है. वहीं, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है. इसके प्रभाव में 9 से 13 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 10 से 13 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
होली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद हर रोज तापमान बढ़ता जाएगा. जो 13 मार्च तक न्यूनतम 17 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में बीते दिनों तेज ठंडी हवाओं ने मौसम सर्द कर दिया था. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके सर्द हो गए थे. लेकिन अब मौसम फिर बदल गया है.
बिहार-पंजाब में आंधी और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को बिहार में आंधी और बारिश का असर देखा जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ से बिहार के कई इलाके प्रभावित होंगे. इसके अलावा 12 और 13 मार्च को पंजाब में बारिश की संभावना है. बात करें तापमान की तो अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके अलावा अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्व और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
इन राज्यों का भी बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 10 और 11 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. 11 मार्च को लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी बारिश के आसार बने हुए हैं. शनिवार को गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में गर्म मौसम रहने की संभावना है. 9 से 11 मार्च के दौरान गुजरात क्षेत्र में गर्मी का अहसास दिखेगा. इसके साथ ही 9 से 11 मार्च के दौरान गोवा, महाराष्ट्र में हीट वेव रहने की संभावना है.