नई दिल्ली । एनसीआर क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के फरीदाबाद शहर में रविवार लोगों को लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड रविवार को सेक्टर-31 स्थित 66केवी बिजलीघर में वीसीबी पैनल को बदलेगा। इससे 12 इलाकों में 16 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के मुताबिक, पैनल बदलने के कार्य के चलते फरीदाबाद के सेक्टर-29, डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-28, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, सेक्टर-31, सेक्टर-27ए, एचएसआईडीसी, मवई, मवई पुलिस लाइन और शाही एक्सपोर्ट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वीसीबी पैनल बदलने का कार्य रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर रात 12:00 बजे तक चलेगा। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण इन सभी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित होने की आशंका है। वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले फाइनल मैच को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद में निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा। विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने फाल्ट की सूचना मिलते ही फाल्ट ठीक करने का निर्देश दिया है। बता दें कि, फरीदाबाद में होडल के पुन्हाना रोड स्थित बिजली सब-स्टेशन में लगी आग के 24 घंटे बाद गांवों में एचवीपीएनएल ने बिजली आपूर्ति शनिवार को शुरू कर दी गई। पलवल जिले के हथीन थाना पुलिस ने बिजली चोरी पकड़ने गए निगम कर्मियों को धमकाने के आरोप में आरोपी साबिर खान को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पांच मार्च को बिजली निगम की टीम ने गांव सापनकी में बिजली चोरी पकड़ी थी। अगले दिन जब कर्मचारी सतपाल और बिजेंद्र गांव में बिजली फॉल्ट ठीक करने गए, तो साबिर और साहुन नामक युवकों ने उन्हें धमकी दी और उनके काम में बाधा डाली। एसडीओ की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
एनीसीआर के 12 इलाकों में आज 16 घंटे होगी बिजली कटौती
Contact Us
Owner Name: