न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जमशेदपुर के ये 5 जादुई स्पॉट्स हैं बेस्ट, यहाँ की खूबसूरती देख भूल जाएंगे गोवा-मनाली

0
27

नवंबर दिसंबर का महीना आते ही लोग पिकनिक स्पॉट की तरफ रुख करने लगते है, बात अगर पिकनिक स्पोट की करे तो झारखंड में हजारों ऐसे मशहूर पिकनिक स्पॉट है जहां लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेते है.वही बात अगर कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर की करे तो यहां पांच ऐसे पिकनिक स्पॉट है जहां आप अपने परिवार के साथ अपने दिन और पिकनिक को शानदार बना सकते है.

विदेशों से भी घुमने आते है लोग

 आपको बताएं कि जमशेदपुर में डिमना लेक, जुबली पार्क, निको पार्क, टेल्को थीम पार्क, डोबो डेम, पहाड़ बंगा जैसे तमाम पिकनिक स्पॉर्ट है, जहां झारखंड के साथ बिहार बंगाल, ओडिसा और विदेशों से भी शैलानी पिकनिक मनाने आते है, साथ ही डिमना लेक की खूबसूरती और शहर के पार्को की साफ सफाई सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिसका नतीजा है शहर ही नहीं बल्कि बंगाल, ओडिशा, बिहार के साथ विदेशों के शैलानी जमशेदपुर पहुंच कर यंहा के नजारो को अपने कैमरे मे कैद करने से नहीं चुकतें है.

IMG 20251216 WA0125

डिमना लेक

वहीं डिमना लेक की बात करें, तो यहां की खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक छटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.इस डैम में हर साल हजारों सैलानियों की भीड़ लगती है.वहीं बात जब नए साल की बात आती है, तो यहां देश के अलग अलग राज्यों  के साथ विदेशों से भी पर्यटक यहां के नजारों का लुत्फ उठाने पहुंचते है.

IMG 20251216 WA0129

जुबली पार्क

वहीं जमशेदपुर को पार्कों का शहर कहा जाता है.यह शहर जुबली पार्क की वजहों से ही पूरी दुनिया में फेमस है, और इसकी एक अलग पहचान है.यह पार्क कुल 225 एकड़ में फैला हुआ है, जिसके अंदर आपको तरह तरह के खबूसूरत  फूल खिले मिलेंगे, वहीं जहां तक आपकी नजर जायेगी वहां तक हरियाली ही नजर आयेगी. वहीं  पार्क के अंदर एक रंग बिरंगा फुव्वारा लगा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.इस पार्क से सटा हुआ एक चिड़ियाघर भी है, जिसमे सभी तरह के देशी और विदेशी जंगली और पालतू जानवर देखने को मिल जायेंग. जब आप चिड़ियाघर के अंदर घुसते है, तो जानवरों को देखकर आप भाव विभोर हो जाते है.वहीं इसके अंदर एक तालाब भी है जिसमे वोटिंग की सुविधा है.

IMG 20251216 WA0127

निको पार्क

इसके साथ ही यहां का निको पार्क भी लोगों को खूब लुभाता है.इस पार्क में तरह तरह के झूले लगे है, जिसका लोग खूब आनंद उठाते है.वहीं इस निको पार्क के अंदर वाटर पार्क भी है, जिसमे लोगों की खूब भीड़ उमड़ती है.विदेश से आए सैलानी जमशेदपुर की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, इन लोगों का कहना है कि हमारा देश सच में सोने की चिड़िया है, और जमशेदपुर की खूबसूरती हमें विदेशों से भी अपनी ओर आकर्षित करती है. जमशेदपुर के बीचो-बीच निक्को पार्क भी सैलानियों के लिए पूरी तरह से सज धजकर तैयार है, क्या बच्चे क्या बड़े सभी के लिए अलग-अलग झूले वोटिंग वाटर पार्क सैलानियों को खूब अपनी और आकर्षित कर रहा है.

IMG 20251216 WA0128

डोबो डैम

जमशेदपुर का डोबो डैम लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इसके नज़ारे इतने ख़ूबसूरत हैं कि लोग खिंचे चले आते है.यह खूबसूरत जगह शहर से मात्र 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां पहुंचना बहुत आसान है, क्योंकि डैम तक जाने के लिए रास्ते बहुत अच्छे हैं. लोग अपनी गाड़ियों से आराम से यहां पहुंचते हैं.यहां का प्राकृतिक नजारा है. सुबह का सूरज उगते देखना और शाम का सूर्यास्त लोगों को बेहद लुभाता है. ऐसा लगता है कि जैसे आप आसमान से कुछ ही फीट नीचे खड़े हो.

IMG 20251216 WA0126

पहाड़ बंगा

जमशेदपुर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ बंगा प्राकृतिक सुंदरता से भरा एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है, जिसे लोग ‘छोटा स्वर्ग’कहते है. सुंदरनगर जाने के रास्ते में आपको बैरिकेडिंग और दिशा-निशान साफ मिल जाते है. जिससे यहां पहुंचना बिल्कुल आसान हो जाता है. निशानों का पालन करते हुए जैसे ही आप 7–8 किलोमीटर अंदर की ओर बढ़ते हैं, वैसे ही आपको रास्ता एकदम शांत, हरियाली से भरा और पहाड़ों से घिरा दिखता है.