राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सांचौर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार कब रुकेगा? सांचौर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया, बारातियों पर हमला हुआ, घोड़ी तक छीन ली, ये कैसा राज है भाजपा सरकार?
टीकाराम जूली ने इस संबंध मे आगे कहा कि भाजपा हमेशा ही दलितों, गरीबो और शोषितों से नफरत करती रही है, दलितों के प्रति दमनात्मक व्यवहार भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। भजनलाल जी आप मुख्य उर्फ गृह भी है, राजस्थान में गरीबों, दलितों और पिछड़ों को उनका हक मांगने पर जलील किया जाएगा तो तैयार रहना… सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। सरकार को जवाब तो देना पड़ेगा।