राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम और विवेकानंद मॉडल स्कूलों में हजारों शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति नहीं होने पर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संंबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात की है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम और विवेकानंद मॉडल स्कूलों में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण आज भी इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई। लाखों विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र बिना शिक्षकों के गुजर गया और अब बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
नियुक्ति के इंतजार में सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं चयनित शिक्षक
6 महीने पहले चयनित शिक्षकों ने परीक्षा पास की थी, फिर भी वे अब तक अपनी नियुक्ति के इंतजार में सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं। आखिर क्यों? क्या भाजपा सरकार को शिक्षा की कोई परवाह नहीं? क्या यह सरकार योग्य शिक्षकों और मेहनती विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर रही?
अब अनदेखी नहीं चलेगी, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों न्याय के हकदार
टीकाराम जूली ने इस कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिक्षा कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास की नींव है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इन शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके। अब अनदेखी नहीं चलेगी, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों न्याय के हकदार हैं।