फरिश्ता बना ट्रैफिक कांस्टेबल, सड़क पर गिरे व्यक्ति को दी नई जिंदगी

0
23

कोटा: जिले में मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल देखने को मिली, जहां एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने सड़क पर गश खाकर गिरे व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली। घटना कोटड़ी चौराहे की है, जहां गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति अचानक सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।

उस समय मौके पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक कांस्टेबल विक्रम महावर ने स्थिति को देखकर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बिना देर किए व्यक्ति के पास पहुंचकर उसकी नब्ज देखी और सीपीआर देना शुरू किया।

विक्रम महावर ने बताया कि जब उन्होंने व्यक्ति को गिरते देखा तो वह तुरंत उसकी ओर दौड़े। उस समय व्यक्ति का शरीर अकड़ गया था और वह बेहोश था। कांस्टेबल ने पहले उसके शरीर की मालिश की फिर लगातार 10 से 15 मिनट तक सीपीआर दिया। कुछ ही देर में व्यक्ति ने सांस लेना शुरू किया और धीरे-धीरे उसकी हालत सामान्य होने लगी।

बाद में पता चला कि व्यक्ति का नाम नरेश मेहरा है और वह कोटड़ी इलाके का निवासी है। हालत सुधरने के बाद नरेश खुद अपने घर चला गया।

स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल विक्रम महावर की सूझबूझ और तत्परता की सराहना की। उनकी समय पर की गई कार्रवाई से एक व्यक्ति की जान बच गई और यह एक बार फिर साबित हुआ कि वर्दी सिर्फ अनुशासन की नहीं, बल्कि इंसानियत की भी पहचान है।