बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा: विधायक के बेटे की कार ने महिला को कुचला, मौके पर ही मौत, परिवार ने बताया – ड्राइवर चला रहा था गाड़ी

0
26

बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रमीला खड़िया के बेटे की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी और पोती घायल हो गई है। यह हादसा सोमवार दोपहर को हुआ। कुशलगढ़ पुलिस ने विधायक रमीला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर आरोपी रोहित खड़िया का कहना है कि उनकी कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। सड़क पर बारिश के गड्ढे थे जिसे बचाकर निकलने के चक्कर में बाइक सवार खुद नीचे गिर गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रोहित की गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
कुशलगढ पुलिस के मुताबिक यह हादसा हिम्मतपुरा में हुआ। हादसे में बावड़ी डिंडोर निवासी 40 वर्षीय कसमा पत्नी रामचंद्र डिंडोर की मौत हुई है। कसमा अपने दामाद राहुल, बेटी सीमा और 6 महीने की पोती के साथ बाइक से जा रहे थे। पीछे से तेज गति से आई स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई। वह गाड़ी विधायक रमीला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया के नाम से रजिस्टर्ड है। एएसआई सूरजमल का कहना है कि मृतका कसमा के बेटे ने अमृत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रोहित खड़िया पर लगे ये आरोप
मृतका कसमा के बेटे अमृत का आरोप है कि रोहित खड़िया लापरवाही से स्कॉर्पियो चला रहे थे। उनकी गाड़ी में एक महिला और एक बच्चा भी था। रोहित की गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। ऐसे में हादसे के लिए रोहित ही जिम्मेदार है। हादसे के बाद रोहित खड़िया ने अपनी ही स्कॉर्पियो से घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टरों ने कसमा को मृत घोषित कर दिया जबकि सीमा और छह महीने की मासूम को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

रोहित खड़िया ने दी यह सफाई
हादसे के बाद रोहित खड़िया का कहना है कि उनका बेटा बीमार हो गया था। ऐसे में वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ अस्पताल जा रहे थे। रोहित का कहना है कि स्कॉर्पियो को उनका ड्राइवर चला रहा था लेकिन हादसे में ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। रोहित के मुताबिक बाइक चालक ने सड़क पर बने खड्डों से बचाने के लिए बाइक को दूसरी तरफ मोड़ दिया था। इस दौरान बाइक का टायर गड्ढे में धंसने के कारण बाइक सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान हमारी गाड़ी भी वहीं से गुजर रही थी। रोहित का कहना है कि मेरे ड्राइवर की हादसे में कोई गलती नहीं है।