परिवहन सलाहकार संघ ने महादेव की आराधना कर मनाया पर्व

0
11

अजमेर : परिवहन कार्यालय अजमेर परिसर स्थित मंदिर में आज परिवहन सलाहकार संघ अजमेर संभाग की ओर से सहस्रधारा का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और सामाजिक समर्पण का प्रतीक यह कार्यक्रम सभी सदस्यों के सहयोग से अत्यंत सफल और भावपूर्ण रहा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवहन सलाहकार संघ के सदस्य, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर में विधिवत पूजन, जलाभिषेक एवं सहस्रधारा का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

संघ के सचिव मोहम्मद यूनुस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक पूजन नहीं, बल्कि संगठन में एकता, समर्पण और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना भी था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पूरे भक्तिभाव से भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल और यादगार बन गया। कई विभागीय अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।

यूनुस खान ने सभी सहयोगी सदस्यों और उपस्थित अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को भी सशक्त बनाते हैं। भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुटता और सहयोग की भावना को दोहराया और संगठन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।