त्योहारों के बाद भीड़ को देखते हुए दिल्ली रूट पर दो नई स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

0
8

सीतामढ़ी: बिहार-यूपी की महिलाओं की एक बड़ी ही तादाद लोक आस्था का महापर्व छठ करतीं है। दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग छठ और होली में घर पर आना नहीं भूलते है। ट्रेनों में भले ही रिजर्वेशन न मिले, तो जनरल टिकट पर ही सही, घर जरूर आते हैं। छठ की महत्ता क्यों होती है, यह बिहारी के सिवा दूसरे प्रदेश के लोग शायद ही समझ पाएंगे। छठ पर्व में जैसे-तैसे घर पहुंचे लोग अब नौकरी-पेशा पर जल्द लौटने की कोशिश कर रहे है। ट्रेनें कम होने और जाने वालों की संख्या अप्रत्याशित होने के चलते रेलवे की ओर से सीतामढ़ी जंक्शन से दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

ट्रेनों के परिचालन से काफी राहत
छठ के समापन के बाद लोगों के काम पर वापसी की रफ्तार बढ़ गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू समेत अन्य शहरों में बड़ी संख्या में बिहार के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। ऐसे लोगों को लौटने में परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दो विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है। समस्तीपुर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, छठ बाद प्रदेश वापसी के लिए सीतामढ़ी स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि रेलवे की ओर से दो ट्रेनों का परिचालन होने से यात्रियों को राहत जरूर मिल रही है।

इन दो ट्रेनों का नंबर याद रखें
बताया गया है कि 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलेगी और अगले दिन 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, 04015 सीतामढ़ी – नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर तक प्रतिदिन सीतामढ़ी से 16.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के बाद राजधानी और औद्योगिक शहरों में काम पर लौटने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।