Udaipur Horror: सुसाइड-मर्डर में परिवार का सफाया, सभी सदस्य मृत पाए गए

0
6

उदयपुर | राजस्थान के उदयपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पहले एक युवक ने अपनी पत्नी के सुसाइड के बाद 7 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। वहीं सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें इस वारदात के पीछे की वजह लिखी हुई है।

मामला उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र का

दरअसल, यह पूरा मामला उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार शाम 7 बजे मसारो की ओवरी गांव में शारदा (27) का शव फर्श पर पड़ा मिला। वहीं उसके पति अमरा मीणा और बेटे हिमांशु उर्फ हेमू (7) फंदे से लटके मिले। पुलिस और आसपास के लोगों ने किसी तरह शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। वहीं इस शॉकिंग घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

सुसाइड और मर्डर के पीछे का दर्द

मामले की जांच कर रहे डीएसपी राजीव राहर ने बताया कि फिलहाल अमरा मीणा की पत्नी के सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस लगातार मामले की जांच की जा रही है। वहीं पति के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा-मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं, इसमें मेरे परिवार की कोई किसी तरह की गलती नहीं है। मेरे हेमू (बेटा) की मम्मी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसलिए अब हम दोनों भी मरने जा रहे हैं। कोई मेरे माता-पिता को परेशान नहीं करे।

पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था 

 बता दें कि मृतक एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। पड़ोसियों से पूछताछ में ऐसी कोई वजह सामने नहीं आई है, जिसकी वजह से वह इतना बड़ा कदम उठा सके। वहीं उसके मोबाइल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ताकि किसी तरह कोई सुराग या वजह का पता लग सके।