जयपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सवाई माधोपुर जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित हुई। राज्य मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है। बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। न्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। रबी फसल हेतु कृषि उपभोक्ताओं को नियमित एवं निरन्तर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उपभोक्ता हित में कार्य सुनिश्चित करें । उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कृषि व विद्युत कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ लंबित विद्युत कनेक्शनों को त्वरित प्रभाव से जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदलने और विद्युत कनेक्शन निर्धारित समयावधि में जारी करने के निर्देश भी संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।
आम उपभोक्ता को हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: