पानी की कटौती का एलान, कई क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा जल

0
10

कोटा : कोटा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उत्पादन उपखंड अकेलगढ़ स्थित एडीबी पम्प पर रिपेयरिंग सहित अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 6 अगस्त को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाना प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता पीएचईडी जीवनधर राठौर ने बताया कि शटडाउन के कारण अकेलगढ़ प्लांट की जलापूर्ति इस अवधि में बाधित रहेगी।

शटडाउन से प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं
वितरण उपखण्ड प्रथम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में नया कोटा शहर, दादाबाड़ी, बसंत विहार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, केशवपुरा, जवाहर नगर, घोड़ा बस्ती, राजेन्द्र विहार, स्वामी विवेकानंद नगर (आरएसबी), विवेकानंद नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम (ए,बी,सी), मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर, महावीर नगर विस्तार योजना, महावीर नगर द्वितीय, बालाकुंड क्षेत्र और टीचर्स कॉलोनी शामिल हैं।

वितरण उपखण्ड द्वितीय के अंतर्गत सम्पूर्ण विज्ञान नगर (सेक्टर 1 से 8), संपूर्ण संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवंडी (सेक्टर ए,बी,सी), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इन्द्रा विहार, गांधी नगर कच्ची बस्ती, मोटर मार्केट, बंगाली कॉलोनी (छावनी), स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एरिया शामिल हैं।

वितरण उपखण्ड तृतीय के अंतर्गत कंसुआ, श्रीराम नगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्दिरा गांधी नगर, प्रेम नगर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), गोविन्द नगर, सूर्य नगर, बॉम्बे योजना, जेके नगर, प्रेम नगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाउसिंग योजना, चंद्रशेखर आजाद अफोर्डेबल हाउसिंग योजना, चंबल इंडस्ट्रियल एरिया, महावीर नगर (प्रथम और तृतीय-सेक्टर 1 से 10), परिजात कॉलोनी, अनंतपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, औद्योगिक क्षेत्र (रोड नं. 1 से 7), भामाशाह मंडी, इन्दिरा गांधी कॉलोनी (विज्ञान नगर), रंगबाड़ी योजना, वीर सावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, अजय आहुजा नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पंडित दीनदयाल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाड़ी गांव, कृष्णा नगर, सुभाष विहार, आनंद विहार, रानपुर औद्योगिक क्षेत्र, ट्रिपल आईटी, रानपुर आवासीय देव नारायण योजना तथा शहरी पाइप लाइन से जुड़े जगपुरा व रानपुर क्षेत्र शामिल हैं।

वितरण उपखण्ड पंचम के अंतर्गत शॉपिंग सेंटर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, एपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी आदि क्षेत्र शटडाउन से प्रभावित रहेंगे। अधिशासी अभियंता ने सभी पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 6 अगस्त (बुधवार) को सुबह की जलापूर्ति के समय ही आवश्यक मात्रा में पानी संग्रहित कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद रात के समय कम दबाव के साथ जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी।