मौसम ने रोका उड़ान, सड़क पर उतरे नीतीश कुमार — रोड शो से दिखाएंगे दम

0
9

पटना. बिहार में चुनावी घमासान जारी है और नेता दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वे हेलीकॉप्टर की मदद से एक दिन में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक प्रचार किया जा सके. लेकिन, इसी बीच मोथा तूफान ने गहरा असर डाला है. बिहार में हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम ने नेताओं के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने नहीं दी, जिसका बड़ा असर उनके चुनाव प्रचार पर पड़ा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आज छह चुनावी सभाओं को संबोधित करना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका. इसके चलते उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और तय किया कि वे सड़क मार्ग से ही चुनाव प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार के लिए निकल गए, जिनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे.

आज नीतीश कुमार की समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में चुनावी सभाएं थीं, जहां उन्हें छह सभाओं को संबोधित करना था. लेकिन, अब मौसम खराब होने की वजह से वे समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार करने निकले. इस दौरान वे रोड शो भी करेंगे ताकि मतदाताओं से एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट मांग सकें.

नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि मौसम खराब है. लेकिन, नीतीश कुमार ने तय किया कि चुनाव प्रचार बाधित नहीं होना चाहिए. इस वजह से हमलोग सड़क मार्ग से निकल गए हैं. मुख्यमंत्री एक दिन में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और यह उन लोगों के लिए जवाब है जो सवाल उठाते हैं. मुख्यमंत्री आज रात संजय झा के अररिया संग्राम निवास पर विश्राम करेंगे.