राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे सर्दी में फिर से बढ़ोतरी हुई है.
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार दोपहर बाद बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई. जिससे मानसून जैसा माहौल बन गया. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 19 मिमी बारिश झुंझुनू के उदयपुरवाटी में दर्ज हुई. फतेहपुर में 16 मिमी, गंगानगर में 15.1 और खेतड़ी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सांभर, नोखा, संगरिया और शाहपुरा में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.
बारिश से बदला तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर और भी बढ़ सकता है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
बारिश और बादलों की वजह से दिन और रात के तापमान में अंतराल देखने को मिला है. प्रदेश में अधिकतम तापमान जालौर में 34.3 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि न्यूनतम तापमान अलवर में 12.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा. हल्की बारिश की संभावना के साथ तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है. इसके चलते लोगों को सुबह और रात के समय ठंड महसूस होगी.
फिर से लौटी ठंड
राजस्थान में मौसम ने फिर से करवट ले ली है. बारिश के चलते ठंड लौट आई है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की ठंड बनी रह सकती है.