Friday, April 18, 2025
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यउत्तर प्रदेश में मौसम ने ली अचानक करवट, तेज आंधी और बारिश...

उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली अचानक करवट, तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट लिया है. आज सुबह से ही कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. बारिश का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और तेज रफ्तार हवा का अलर्ट जारी किया है. घर से निकलने से पहले मौसम विभाग के इस अलर्ट को जरूर पढ़ लें.

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर में कल और परसों भी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में बारिश के साथ ही बिजली गिरना यानी वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 और 12 अप्रैल को इन सभी जिलों में बारिश होगी. वहीं 13 अप्रैल को लखनऊ के आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

14 अप्रैल से मौसम सामान्य हो जाएगा और एक बार फिर गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा. पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें.

इन दिनों गेहूं की कटाई भी चल रही है. बारिश की वजह से कई जगह पर फसल के नुकसान की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके यानि फसल नुकसान का मुआवजा देने की कवायद शुरू की जा सके.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group