जयपुर । राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण मौसम का मिला-जुला प्रभाव देखा गया। राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्के बादल छाए रहने से सुबह और शाम की तेज सर्दी और शीतलहर में कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य के कई जिलों में दिन के समय तेज धूप रही। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था। वहीं, फतेहपुर और डूंगरपुर सबसे ठंडे इलाके रहे, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पिछले 24 घंटों में नागौर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और पाली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे ऊपर रहा। श्रीगंगानगर में हल्की धुंध भी देखी गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि 22 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बना रहेगा। इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे और तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। 23 दिसंबर से यह सिस्टम कमजोर होकर समाप्त हो जाएगा। इसके बाद जैसे ही आसमान साफ होगा, उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगेगी। 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छा सकता है, जिससे सुबह दृश्यता प्रभावित हो सकती है। फिलहाल दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड बनी रहेगी, लेकिन अगले सप्ताह से सर्दी और कोहरा दोनों तेज होने की संभावना है।









