धनबाद : झारखंड के लिए गर्व का क्षण है. शहर के उभरते हुए युवा कवि अंश सहाय को क्षितिज लिटरेचर फेस्ट 2025 के अंतर्गत "Indian Iconic Poet (Season–7)" में "Most Popular Youth Poet" के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है.यह सम्मान उन्हें उनकी साहित्यिक प्रतिभा, युवाओं के बीच बढ़ती लोकप्रियता और कविता के माध्यम से समाज को जोड़ने के प्रयासों के लिए दिया गया है.
पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात
क्षितिज लिट फेस्ट देशभर में साहित्य, कविता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने वाला एक प्रतिष्ठित मंच माना जाता है. इस मंच पर देश के विभिन्न राज्यों से चयनित कवि, लेखक और साहित्यप्रेमी भाग लेते हैऐसे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर धनबाद के युवा कवि का चयन होना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है.
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है अंश सहाय
यह आयोजन क्षितिज… 'Where dreams meet reality' के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसकी संस्थापक रंजीता सहाय है. निर्णायकों ने अंश सहाय की कविताओं में सामाजिक संवेदनशीलता, युवाओं की आवाज़ और समकालीन विषयों की प्रभावी प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा.अंश सहाय की कविताएं सोशल मीडिया और काव्य मंचों पर युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. उनकी रचनाओं में प्रेम, संघर्ष, समाज और आत्ममंथन की गहराई देखने को मिलती है, जो सीधे पाठकों और श्रोताओं के दिल तक पहुंचती है.
यह सम्मान अंश सहाय की मेहनत का परिणाम
इस उपलब्धि के बाद साहित्यिक जगत और स्थानीय लोगों ने अंश सहाय को बधाई दी है. धनबाद के साहित्यप्रेमियों का मानना है कि यह सम्मान न सिर्फ अंश सहाय की मेहनत का परिणाम है, बल्कि आने वाले समय में जिले के अन्य युवाओं को भी साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.अंश सहाय की यह सफलता यह साबित करती है कि अगर प्रतिभा और समर्पण हो, तो छोटे शहरों से निकलकर भी राष्ट्रीय पहचान बनाई जा सकती है.









