रामगढ़ में जंगली हाथियों का हमला: चार लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से मुआवजे की मांग

0
26

रामगढ़ :  रामगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जंगली हाथी ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. पूरी घटना रामगढ़ के कुजू वन क्षेत्र का है.

हाथी की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है.वही देर रात हाथी की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है.वही घटना से आक्रोशित लोगों नेघाटो कुजू मार्ग को जाम कर दिया है.स्थानिय लोगों का अरोप है कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से चार लोगों की जान गई है.

पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी

लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी है लेकिन वन विभाग ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिसका परिणाम है कि चार लोगों ने अपनी जान गवा दी है.