दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद सीएम आतिशी ने रविवार को अपना इस्तीफा एलजी वीके सक्सेना को सौंप दिया। उधर, 27 साल बाद दिल्ली में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा से अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
सीएम की रेस में कौन सबसे आगे?
नए मुख्यमंत्री पद को लेकर जिन नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं, उनमें कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम सामने आ रहे हैं। नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम अब तक सबसे आगे चल रहा है।
शनिवार को चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। प्रवेश वर्मा के अलावा मुस्तफाबाद सीट से जीते मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और पवन शर्मा का नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है।
क्या इस बार भी चौंका सकती है भाजपा?
कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल से संबंध रखने वाले किसी विधायक को भी सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री चयन के इतिहास को देखें तो कहा जा सकता है कि पार्टी सीएम के चेहरे पर किसी नए चेहरे का चयन कर सबको चौंका सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा मुख्यमंत्री के चयन को लेकर हमेशा चौंकाने वाले फैसले के लिए फेमस है। पार्टी कम चर्चित चेहरों को भी सीएम बनाने के लिए जानी जाती है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति के नाम पर विचार कर सकता है।
कितनी होती है CM की सैलरी?
दिल्ली में अब जब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने वाली है तो ऐसे में लोगों की यह जानने में दिलचस्पी है कि मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है और क्या सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही विधायकों को कितना वेतन और सुविधाएं मिलती हैं। दिल्ली के विधायकों को वेतन भत्ते मिलकर कुल 90 हजार रुपये मिलते हैं। जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था।
अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन व भत्ते को मिलाकर 1 लाख 70 हजार रुपये होती है। बता दें कि दिल्ली देश के उन राज्यों मे शुमार है जहां मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को हर महीने 1 लाख 70 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।