जयपुर | राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस ने आज एसआईआर, फसल मुआवजा और कानून व्यवस्था समेत कई मसलों को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्र हुए और भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए वहां पहले से भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने एसआईआर रोकने और अतिवृष्टि में खराब हुई फसलों का किसानों का मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है|
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ और उनके आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने वहां उनको बैरिकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ता बेकाबू हो होने लगे.भीड़ ने सीएम हाउस की तरफ बढ़ने का प्रयास किया. इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस फोर्स में धक्का मुक्की हो गई. हालात को देखते हुए पुलिस ने उन पर वाटर कैनन से पानी की बौछार करनी शुरू कर दी है. उसके बाद वहां एकबारगी भगदड़ जैसे हालात हो गए |
पुलिस फोर्स की जोर जबर्दस्ती को यूथ कांग्रेस ने तानाशाही करार दिया
पानी की बौछारों के आगे कार्यकर्ता ज्यादा देर टिक नहीं पाए. पुलिस ने उनको वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. पुलिस फोर्स की जोर जबर्दस्ती को यूथ कांग्रेस ने तानाशाही करार दिया है. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि लाठी के बल पर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वे किसी से डरेंगे नहीं|









