Hyundai ने लायी देश सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार फीचर्स और लुक में तो ग्रैंड विटारा भी फ़ैल Cheapest Sunroof Car कार सेक्टर में सनरूफ (Sunroot) वाली कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। अब कई कंपनियों ने अपनी कारों में Sunroof फीचर देना शुरू कर दिया है। पर Sunroof एक ऐसा फीचर है जो महंगी कारों में मिलता है।
6ने लायी देश सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार फीचर्स और लुक में तो ग्रैंड विटारा भी फ़ैल आज यहां हम आपको ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो कीमत में किफायती है लेकिन इसमें सनरूफ फीचर भी दिया गया है। हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह Hyundai 120 है। इस कार को इसके स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। आइए डिटेल में जानते हैं।
हुंडई i20 कीमत (Hyundai i20 Price)
हुंडई आई20 (Hyundari20) कार को कंपनी ने चार ट्रिम्स Magma, Sportz, Astl और Aata (O) के साथ बाजार में पेश किया है। इस कार की भारत के मार्केट में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 7.07 रुपये लाख रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.62 रुपये लाख तक जाती है।
हुंडई i20 इंजन और माइलेज (Hyundai i20 Engine and Mileage)
कंपनी ने अपनी इस कार को तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया है। इसका पहला इंजन एक 2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसका दूसरा इंजन 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। इन तीनों इंजन की पावर जेनरेट करने की क्षमता क्रमश: 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क, 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क और 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क बनाने की है।
Hyundai ने लायी देश सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार फीचर्स और लुक में तो ग्रैंड विटारा भी फ़ैल इस कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। यह कार सनरूफ फीचर के साथ आती है। माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल वेरिएंट पर 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट पर 25:0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कंपनी ने इस कार में सनरूफ का प्रीमियम फीचर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन हूंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एलईडी हैडलाइट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।