प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक कंपनी AIWA ने दिवाली के खास मौके पर अपने नए स्पीकर Aiwa Meteor MI-X330 को भारत में पेश किया है। Aiwa Meteor MI-X330 को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जो कि लग्जरी और स्टाइलिश ब्लूटूथ स्पीकर चाहते हैं। Aiwa Meteor MI-X330 को इनडोर और आउटडोर में इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसके साथ लग्जरी वूडेन फिनिश और मेटल की बॉडी मिलती है।
AIWA MI-X330 Meteor की की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। इस स्पीकर के साथ 24 बिट म्यूजिक क्वॉलिटी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0. MI-X330 मिलता है जिसके साथ दो पैसिव रेडिएटर भी हैं। Aiwa Meteor MI-X330 में 40mm के दो कस्टम एक्टिव ड्राइवर हैं और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।
Aiwa Meteor MI-X330 की बैटरी को लेकर 10 घंटे तक के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को 6-7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। Aiwa Meteor MI-X330 में 5000mAH की बैटरी दी गई है। इस स्पीकर के साथ 60W का ऑडियो आउटपुट मिलेगा।
Aiwa Meteor MI-X330 में एलईडी लाइट दी गई है। इसके अलावा कंट्रोल पैनल भी है। इसमें 3.5mm AUX पोर्ट भी है। Aiwa के इस स्पीकर को ऑनलाइन के अलावा तमाम ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।