चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सूत्रों की माने तो वह बीजेपी के साथ जुड़ सकते है। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने की वजह का खुलासा नहीं किया है।
तजिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की बात कहते हुए लिखा कि, भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और हिमाचल प्रदेश प्रभारी पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं। बताया जा रहा है कि आज ही वह दिल्ली में सीनियर नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।