5G Smart Phone : घरेलू कंपनी लावा (Lava) ने अपने सबसे सस्ते 5जी फोन Lava Blaze 5G के नए 6GB वेरियंट को हाल ही में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 16 हजार रुपये है लेकिन ऑफर्स के साथ इस फोन को मात्र 700 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगल आप 5G फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। चलिए जानते हैं फोन के ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…
Lava Blaze 5G पर ऑफर्स
Lava Blaze 5G की कीमत 16,349 रुपये है, लेकिन फोन को अमेजन पर 27 फीसदी डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। वहीं फोन के साथ बैंक ऑफर्स के तहत आपको नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक भी मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर 11,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
यानी आप अपने पुराने फोन के बदले और बचत कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन की वैल्यू फोन की कंपनी और फोन की वर्तमान कंडीशन पर निर्भर करती है। सभी ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को 700 रुपये तक में खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है । Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलता है और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ वाइडलाइन एल1 का भी सपोर्ट है यानी आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे।
Lava Blaze 5G का कैमरा
फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI सेंसर है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) भी मिलता है। अन्य दो लेंस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze 5G की बैटरी
लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 8 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा।