5G SmartPhone under rs 15000 : बस कुछ महीनों की बात है कि मोबाइल ग्राहकों को 5G नेटवर्क का लाभ मिलने वाला है। इसलिए अगर आप 5G फोन खरीदने की प्लान बना रहे हैं तो 9 सबसे सस्ते 5G SmartPhone, इंडियन मार्केट में मौजूद जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है.
5जी के लिए भारत का इंतजार खत्म हो गया है। एयरटेल 5जी सर्विस शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। कंपनी ने 8 शहरों में 5G लॉन्च किया है और आने वाले महीनों में और अधिक शहरों में कवरेज बढ़ाने का प्लान है। Reliance Jio ने दिवाली के आसपास 5जी सर्विस शुरू करने का प्लान किया है। Vodafone ने अभी तक कोई टाइमलाइन नहीं दी है लेकिन कहा है कि उसकी 5G की शुरुआत हो गई है। इसलिए कुछ महीनों की बात है कि मोबाइल ग्राहकों को 5G नेटवर्क का लाभ मिलने वाला है। आज मार्केट में बेहद ही कम दाम पर सस्ते 5जी स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं।
Lava Blaze 5G – ₹9999
Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 6.51-इंच का HD+ IPS (720×1,600) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Android 12 पर रन करता है। फोन में MediaTek का Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। यह फ़ोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में दिया गया है। Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और USB-C OTG सपोर्ट दिया गया है। लावा के इस फोन में 5G के लिए n77 और n78 बैंड का सपोर्ट दिया गया है
Redmi Note 10T 5G – ₹11,999
शाओमी रेडमी नोट 10टी 5जी इस वक्त भारतीय बाजार का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल फोन है। इस स्मार्टफोन को सिर्फ 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसमें 4 जीबी रैम के साथ परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है। यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की लार्ज डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 48 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Redmi Note 10T 5G फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।
POCO M4 5G – ₹12,999
पोको एम4 5जी फोन 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले मौजूद है तथा फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन भी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
iQOO Z6 5G – ₹13,999
आईक्यू ज़ेड6 5जी फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है तथा इसे 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। अन्य फीचर्स पर गौर करें तो यह मोबाइल फोन 6.58 इंच की बड़ी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा तथा 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी से लैस है।
Vivo T1 5G – ₹14,499
यह विवो मोबाइल भी क्वॉलकॉक के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोेरेज वेरिएंट को सिर्फ 14,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में मौजूद 44वॉट फास्ट चार्जिंग इसकी प्रमुख ताकत है जो 5,000एमएएच बैटरी को मिनटों में चार्ज कर देती है। अन्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो टी1 5जी फोन में 6.58 इंच डिसप्ले दी गई है जो 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 9 5G – ₹14,990
मार्च महीने में लॉन्च हुए रियलमी 9 5जी फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फिलहाल 14,990 रुपये में अमेजन से खरीदा जा सकता है। मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट पर रन करता है तथा इसमें डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक के साथ 5जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है। फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 6.5 इंच डिसप्ले दी गई है तथा फोटोग्राफी के लिए यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमर लेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए रियलमी मोबाइल फोन 16एमपी फ्रंट सेंसर मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
OPPO A74 5G – 14990 रुपये
OPPO A74 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। इस फोन को दो वेरिएंट – 128GB स्टोरेज, 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस और 2MP इन-डेप्थ लेंस दिया गया है।
MOTO G51 5G – Rs 12,249
Moto G51 5G स्मार्टफोन में 6.8-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 480+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 50MP+8MP+2MP कैमरा सेंसर और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। मोटो जी51 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy F23 5G – Rs 13499
Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080×2408 पिक्सल है। सैमसंग का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP+8MP+8MP दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।