5G Smart Phone : हैंडसेट निर्माता कंपनी iQoo ने ग्राहकों के लिए अपने दो नए स्मार्टफोन्स iQoo 11 और iQoo 11 Pro को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, इस फोन सीरीज को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है iQoo 11 और iQoo 11 प्रो दोनों स्मार्टफोन को 144 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। iQoo 11 प्रो के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
दोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Origin OS Forest मिलता है। iQoo 11 सीरीज को भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए आप लोगों को iQoo 11 और iQoo 11 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
iQoo 11 Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.78 इंच की सैमसंग द्वारा बनाई एमोलेड 2K (1440×3200 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए iQoo 11 प्रो में 4nm पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 740 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है. गेमिंग सेशन के लिए फोन में जेनरेट होने वाली हीट को कूल करने के लिए वैपर चैंबर कूलिंग प्लेट भी दी गई है.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे हैं, 50 मेगापिक्सल VCS IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा.
बैटरी: 200 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है.
iQoo 11 Pro कीमत
इस iQoo मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 चीनी युआन (लगभग 59 हजार रुपये) है. वहीं, 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5499 चीनी युआन (लगभग 65 हजार रुपये) है. टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है और इस मॉडल की कीमत 5999 चीनी युआन (लगभग 70 हजार रुपये) है.
iQoo 11 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और प्रोसेसर: iQoo 11 में भी आप लोगों को iQoo 11 प्रो के समान ही डिस्प्ले और प्रोसेसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है.
बैटरी: 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए मिलेगी जो रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है.
iQoo 11 कीमत
इस iQoo स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन (लगभग 44 हजार रुपये) है. 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 4099 चीनी युआन (लगभग 48 हजार रुपये), 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4399 चीनी युआन (लगभग 52 हजार रुपये) है. iQoo11 के टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है और इस मॉडल का दाम 4999 चीनी युआन (लगभग 59 हजार रुपये) है.