आज के समय में हर किसी को किसी न किसी पार्टनर की जरुरत होती है। कोई इसके लिए शादी करता है, तो कोई गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड बनाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की, एक शख्स ऐसा है जिसे पार्टनर की ऐसी चाहत थी कि वह एक लाश से ही प्यार कर बैठा। बेशक आप ऐसे व्यक्ति को सनकी ही कहेंगे मगर सच में ऐसा एक शख्स दुनिया में मौजूद है जिसे पेरू में हाल ही में गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 26 साल का जूलियो सीज़र बर्मेजो पेरू का एक डिलिवरी ड्राइवर है जिसे हाल ही में एक ममी के साथ गिरफ्तार किया गया है. जांच से पता चला कि शख्स ने उस ममी का नाम Juanita रखा था और वो उसे अपनी आध्यात्मिक गर्लफ्रेंड मानने लगा था. यही नहीं, वो उस गर्लफ्रेंड को अपने साथ बिस्तर पर ही सुलाता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो ममी 800 साल पुरानी थी.
पुलिस ने 25 फरवरी को एक पुरातात्विक स्थल से जूलियो को गिरफ्तार किया जहां वो अपने दोस्तों के साथ बियर पीने आया था. साथ में वो लाश को भी लाया था जिससे अपने दोस्तों को दिखा सके. हालांकि, जूलियो ने इस बात से इनकार किया कि वो उस लाश को बेचना चाहता था. पुलिस ने ममी को जब्त तिया और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के हवाले कर दिया. जूलियो ने बताया कि उसके पिता ने उसे वो ममी दी थी जो उनके परिवार में पिछले 30 सालों से थी. हालांकि, पिता के पास वो कहां से आई, इसके बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस ने जूलियो और उनके दोस्तों को गिरफ्तार तो कर लिया पर शख्स के लिए सबसे ज्यादा बुरी खबर तब सामने आई जब लाश की जांच हुई.
लाश से जुड़ा राज खुलते ही उड़े सबके होश
जिस ममी को महिला की लाश समझकर जूलियो ने अपनी गर्लफ्रेंड बनाया था, वो असल में पुरुष की लाश थी. जांच से पता चला कि वो 45 साल तक के एक पुरुष की लाश थी जो 600 से 800 साल पहले मरा होगा. उस लाश का शरीर 5 फीट से कम था, ऐसे में वो आज के एवरेज मर्दों की हाइट से भी कम कद का था.
फिलहाल पुलिस ने शख्स को उसके कुछ दोस्तों के साथ अरेस्ट कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह उसे अपनी आध्यात्मिक गर्लफ्रेंड मानता था और उसकी के साथ बिस्तर पर सोता था. पुलिस ने उस ममी को संबंधित विभाग को सौंप दिया है और उस शख्स से पूछताछ की जा रही है.