बाजार में अपना रुतबा बनाने आ गई Mahindra XUV700 की न्यू लुक वाली जबरदस्त कार, 6-seater के साथ धांसू फीचर्स New XUV700 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश Mahindra कंपनी ने अपनी मिड-साइज एसयूवी XUV700 को आखिरकार 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दे दिया गया है. यह मिडिल रो में चेयर सीटों के साथ आती है. कंपनी ने नई XUV700 को कुल 5 वैरिएंट्स MX, AX3, AX5, AX7 और AX7L में पेश किया गया है. हालांकि यह सीटिंग विकल्प केवल ऑप्शन केवल फीचर-लोडेड AX7 और AX7L वेरिएंट तक ही सीमित है. यह केबिन लेआउट विकल्प लॉन्च के बाद से XUV700 के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा पेश किया गया है, और महिंद्रा द्वारा लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी.
लेटेस्ट XUV700 के धांसू फीचर अपडेट
कंपनी ने अपनी लेटेस्ट XUV700 में सबसे बड़ा फीचर अपडेट इसके रेंज-टॉपिंग AX7L वैरिएंट में दिया है जो इसकी हवादार फ्रंट सीटें हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में नए कनेक्टेड फीचर्स, पोजिशनिंग ORVM, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. टॉप-स्पेक AX7 और AX7L वैरिएंट डीजल इंजन यूनिट में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ भी उपलब्ध हैं. यह एसयूवी अब नैपोली ऑल ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है, जिसमें ग्रिल के साथ-साथ अलॉय व्हील्स भी पूरी तरह ब्लैक-आउट शेड में दिए गए हैं.
एक्सयूवी700 (XUV700) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट के साथ आती है. कार का पेट्रोल इंजन 200hp की पावर और 380nM का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन 2 अलग-अलग ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 155 Hp की पावर और दूसरा 360 nM का टॉर्क जनरेट करता है जबकि दूसरा 185hp की पावर और करीब 420 nM का टॉर्क जनरेट करता है.
2024 Mahindra XUV700 का धांसू इंजन
नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के इंजन की बात करे तो कंपनी ने अपडेटेड एसयूवी के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह SUV पहले की तरह ही 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है. इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पॉवर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 185 बीएचपी की पॉवर और 450 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. दोनों इंजिनों में यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.
3,560 एक्सयूवी400 की भी जांच होगी
एमएंडएम (Mahindra) ने कहा कि साथ ही, 16 फरवरी, 2023 से 5 जून 2023 तक बनीं 3,560 एक्सयूवी400 की भी जांच की जाएगी. कंपनी ने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए निरीक्षण और उसके बाद सुधार फ्री में किया जाएगा. ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा.