Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगकम कीमत में : Honda की बाइक आयी मार्केट को अपने काबू...

कम कीमत में : Honda की बाइक आयी मार्केट को अपने काबू में करने अपने शानदार और धमाकेदार फीचर्स से

Honda Livo बाइक का सुपर माइलेज

बाइक माइलेज में  बहुत सही है और अच्छी भी अब चलिए इस बाइक के माइलेज की डिटेल्स जानते है तो Honda Livo माइलेज 60 किमी/लीटर है।बाइक 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ बेहतरीन माइलेज देती है। इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, एक संयुक्त-ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर शामिल हैं।

Honda Livo बाइक का दमदार इंजन

Honda की बाइक आयी मार्केट को अपने काबू में करने अपने शानदार और धमाकेदार फीचर्स से,कम कीमत में 109.51cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन से पावर मिलती है।  यह इंजन 8.67 बीएचपी की पॉवर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।  ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।  यह बाइक OBD2 सेंसर और ACG स्टार्टर मोटर के साथ आती है।  Livo में साइलेंट स्टार्ट मैकेनिज्म के साथ फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की सुविधा है, जो बाइक की लगभग शोर रहित शुरुआत सुनिश्चित करती है। मोटरसाइकिल 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है और 18-इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।

Honda Livo बाइक का कलर

बाइक के कलर की बात करने तो इसमें हमे कलर मिलेंगे और साथ ही इसके कलर काफी अच्छे लगते है चलिए अब इन मल्टी कलर के बारे में जानते है भारत में होंडा लिवो 3 विभिन्न कलर में उपलब्ध है- फ्लैट लंबी सीट, क्रोम मफलर कवर, ब्लैक अलॉय व्हील ये तीन कलर दिए हुए है जो  आपको बाइक को बहुत अच्छा लुक देती है।

Honda Livo बाइक की मर्केट में कीमत

मार्केट में चल रही हौंडा लिवो बाइक की कीमत बहुत कम है और बजट में भी है चलिए अब इस बाइक की कीमत जानते है लिवो डिस्क की क़ीमत 82,826 रुपए है। बताई गई लिवो क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments