Sunday, May 19, 2024
Homeट्रेंडिंगBajaj platina 110 की बेहतरीन इंजन वाली धांसू बाइक... बाजार में अपना...

Bajaj platina 110 की बेहतरीन इंजन वाली धांसू बाइक… बाजार में अपना जलवा दिखाने आ गई

बाजार में अपना जलवा दिखाने आ गई Bajaj platina 110 की बेहतरीन इंजन वाली धांसू बाइक Bajaj Platina 110 बनी मिडिल फैमिली की पहली पसंद बनकर लॉन्च हुई Bajaj की ये धाकड़ माइलेज और कम बजट वाली धासू बाइक के साथ मार्केट में आती हुई दिखाई देगी। अब ये बाइक के engine की बात करें तो आपको 115.45 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यलू इंजेक्टिड engine भी दिया जायेगा।

बाजार में अपना दबदबा बनाने आ गई Bajaj Platina 110 की पावरफुल engine वाली जबरदस्त baik Bajaj Platina 110 बाइक के engine के बारे में तो आपको 115.45 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यलू इंजेक्टिड इंज जिससे 8.6 बीएचपी और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी।

Bajaj Platina 110 Features

Bajaj Platina 110 बाइक के फीचर्स की बात करे तो अब ये कंपनी ने पीछे की ओर ड्यूल स्प्रिंग शॉक अर्ब्जाबर भी दिए जायेगे। अब ये आगे की ओर टैलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क बाइक में दिए जायेगे।

Bajaj Platina 110 धांसू mileage

बाजार में अपना दबदबा बनाने आ गई Bajaj Platina 110 की पावरफुल engine वाली जबरदस्त baik
Bajaj Platina 110 के माइलेज की बात करे तो अब ये बाइक में 70 से 80 kmpl तक का धाकड़ माइलेज भी उपलब्ध किया जायेगा।

Bajaj Platina 110 प्रीमियम color option

Bajaj Platina 110 के कलर ऑप्शन जिसमें पहला कलर एबोनी ब्लैक, दूसरा कलर ग्लॉस प्यूटर ग्रे, तीसरा कलर कॉकटेल वाइन रेड और चौथा कलर ऑप्शन सैफायर ब्लू है।

पावरफुल इंजन और गियरबॉक्स

नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के व्हील और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments