चिड़ियाघर वीडियो : कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो अलग-अलग प्रजाति के होते हुए भी एक-दूसरे से काफी लगाव रखते है। उनकी दोस्ती देखकर लोग मिसाल देने लगते है। जानवरों के बीच ऐसा याराना देखकर हर किसी का दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हिप्पो और जिराफ की दोस्ती का है। इस वीडियो में हिप्पो और जिराफ को एक दूसरे से दोस्ती निभाते देख आपको बहुत अच्छा लगेगा।
वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा हिप्पो जिराफ से मिलने उसके बाड़े में पहुंचता है, फिर बेहद करीब जाकर अपना सिर सहलाने के लिए आगे कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक नन्हा हिप्पो और जिराफ की दोस्ती देखने को मिलेगी। जू में एक छोटा हिप्पो अपने दोस्त जिराफ को ढूंढ़ते हुए उसके बाड़े में जा पहुंचता है। जहां दोनों एक दूसरे को देखकर खुश तो होते हैं, लेकिन दोनों के कद काठी में जमीन और आसमान जैसा अंतर है। लिहाजा दोनों को एक दूसरे के करीब आकर दुलार दिखाने में मुश्किल आ रही थी।
जिराफ और हिप्पो को दोस्ती भरा प्यार दिखाया
हिप्पो बेहद छोटा था और जिराफ की गर्दन काफी ऊंची। लिहाजा इस दूरी को कम करने के लिए हिप्पो ने धीरे धीरे खुद को आगे बढ़ाया और जिराफ ने भी अपनी गर्दन को नीचे झुकाकर हिप्पो को दोस्ती भरा प्यार दिखाया, तो वीडियो ने यूजर्स का भी दिल जीत लिया। हिप्पो और जिराफ की दोस्ती वाला ये वीडियो बेहद प्यारा है। जहां अलग अलग जानवर एक दूसरे से दोस्ती दिखाते हैं। इस फिल्म में भी जिराफ और हिप्पो की दोस्ती की क्यूट कहानी दिखाई गई है।