Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगराम मंदिर के पास अमिताभ बच्चन ने खरीदा 14.5 करोड़ का प्लाट

राम मंदिर के पास अमिताभ बच्चन ने खरीदा 14.5 करोड़ का प्लाट

राम मंदिर के ज्यों -ज्यों तारीख पास आती जा रही है वैसे वैसे अयोध्या शहर चर्चाओं और खबरों छाता जा रहा है। आये दिन अयोध्या से नई नई खबरें आती रहती हैैं। अब खबर आई है कि बालीवुड के शहंशाह अमितभा बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर से 10 मिनट और अयोध्या एयरपोर्ट से 10 मिनट की दूरी पर बड़ा प्लाट जो कि 10 हजार स्क्वायर फीट का है खरीदा है। मुंबई की डेवलपर कंपनी द हाउस आफ अभिनंदन लोढ़ा नाम की कंपनी से खरीदे गये एस प्लाट 7 स्टार मल्टी परवज एन्क्लेव -द सरयू प्रोजेक्ट में है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस प्लाट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। यह भी सूचना मिली है कि अमिताभ बच्चन इस प्लाट पर अपना एक बड़ा और खूबसूरत रेसीडेंस बनायेंगे। अयोध्या में इन दिनों जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैैं। उसका कारण यह बताया जा रहा है कि अब अयोध्या बड़े पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से उभर रहा है। सरकार के साथ साथ बड़े बड़े उद्योगपति यहां पर बड़े बजट की आर्थिक गतिविधियों में पैसा लगाने जा रहे हैैं। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसे लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। अमिताभ बच्चन के अयोध्या में जमीन खरीदने के बाद से यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में और उछाल आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में प्लॉट खरीदने को लेकर अमिताभ बच्चन का भी बयान भी आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या एक ऐसा शहर है जो उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। अमिताभ बच्चन प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 5 घंटे से भी कम है। मुंबई के एक डेवलपर कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ाÓ के जरिए अमिताभ बच्चन ने प्लॉट खरीदा है। कंपनी के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा के मुताबिक, वह सरयू के पहले ग्राहक के रूप में बिग बी का वेलकम करते हैं और इसे लेकर एक्साइटेड हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के प्लॉट खरीदने को एक माइलस्टोन बताया है। वहीं द सरयू में अपने निवेश के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह अयोध्या में द सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस सफर को शुरू करने के लिए काफी उत्सुक हैं। यह एक ऐसा शहर है जो उनके दिल के काफी करीब है। वह वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए एक्साइटेड हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments