Sunday, December 22, 2024
Homeट्रेंडिंगभारत में लॉन्‍च हुए Asus के गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत और शानदार...

भारत में लॉन्‍च हुए Asus के गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Asus ROG Phone 7 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में आसुस आरओजी फोन 7 (Asus ROG Phone 7) और आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट (Asus ROG Phone 7 Ultimate) मॉडल शामिल हैं। इस फोन की लॉन्चिंग का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था और पिछले कुछ हफ्तों से कई लीक और रिपोर्ट भी सामने आ रहे थे। हैं। आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। फोन में 16GB रैम के साथ कूलिंग सॉल्यूशन मिलता है। फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Asus ROG Phone 7 सीरीज की कीमत

आसुस आरओजी फोन 7 को फैंटम ब्लैक और स्ट्रोम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। वहीं आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट स्ट्रोम व्हाइट कलर में आता है। इस फोन को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन को अगले महीने खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Asus ROG Phone 7

Asus ROG Phone 7 सीरीज की स्पेसिफिकेशन

आरओजी फोन 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों फोन के साथ क्रमशः एंड्रॉयड 13 आधारित ROG UI और Zen UI दिया गया है। आरओजी फोन 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज, (2448 x 1080) रिजॉल्यूशन और टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज है।

डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस और पिक्सल डेंसिटी 395 ppi की है। फोन में Adreno 740 जीपीयू के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। आसुस ROG फोन 7 सीरीज 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं।

Asus ROG Phone 7 सीरीज का कैमरा

आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Asus ROG Phone 7 सीरीज की बैटरी

दोनों फोन के साथ 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी यूनिट पैक की गई है। आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज की कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.3 और वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। फोन में IP54 रेटिंग भी है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group