Big Boss 17 : फेयरनेस क्रीम विज्ञापन में मन्नारा चोपड़ा हुईं थी शॉर्टलिस्ट, …फिर अचानक सेट से किया बाहर से फेमस हुईं मन्नारा चोपड़ा अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं थी।इस बीच मन्नारा ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मन्नार चोपड़ा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई सारे ऑडिशन दिए लेकिन वह कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने एक बार फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के ऑडिशन दिया था जिसमें वह सिलेक्ट हो गई थीं लेकिन बाद में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
मन्नारा चोपड़ा ने कहा कि, ‘मैं इस विज्ञापन के लिए ऑडिशन दिया था और मैं पहले ही राउंड में सिलेक्ट भी हो गई थी। इसके बाद दूसरे राउंड के लिए मुझे फिर से बुलाया गया था और फिर मुझे शॉर्टलिस्ट कर दिया गया था। फिर उन्होंने शूट के लिए एक दिन पहले बुलाया था लेकिन उससे पहले ही रातभर में मेरे चेहरे पर पिंपल निकल आया। जब मैं शूट के लिए सुबह 4 बजे सेट पर पहुंची तो मेरे पूरे चेहरे पर पिंपल हो गए थे।’
मन्नारा ने आगे कहा कि, ‘उन्होंने कुछ हल्के कट लेने की कोशिश की लेकिन फिर बात ही नहीं बन पाई। इसके बाद फिर मुझे सेट से वापस भेज दिया गया। इस रिजेक्शन की वजह से मैं बुरी तरह टूट चुकी थी और मैं खूब रोई भी थी। मैं इससे बहुत ज्यादा निराश हुई थी। मुझे केवल इन पिंपल्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था।’
मन्नारा चोपड़ा ने बताया कि लोग ऐसे विज्ञापन करने से मना कर देते हैं लेकिन वह इसे करना चाहती थी। बता दें कि, मन्नारा चोपड़ा साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं लेकिन सलमान खान के चर्चित शो बिग-बॉस 17 से वह ज्यादा फेमस हुईं। इस शो में मन्नारा दूसरी रनरअप थीं। वहीं मुनव्वर फारूकी शो के विनर बने थे।