RRC ECR Apprentice: हजार से ज्यादा अप्रेंटिस पद खाली, मौका न गंवाएं!

0
52

RRC ECR Apprentice: युवाओं के लिए सपनों का मौका! पूर्व मध्य रेलवे ने 1149 अप्रेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। अगर आप 10वीं पास हैं और ITI में हैं, तो यह मौका फटाफट आवेदन करने का है – सीधे करियर की पटरी पर रफ्तार पकड़ सकते हैं!

आवेदन की डेडलाइन:

  • शुरू: आज से
  • आखिरी मौका: 25 अक्टूबर 2025

RRC ECR Apprentice: पात्रता की हॉट टिप्स:

  • न्यूनतम 50% अंक के साथ 10वीं पास
  • ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य
  • आयु: 15-24 साल (आरक्षित वर्ग को छूट)

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य/ओबीसी: ₹100
  • एससी/एसटी, महिला, PWD: बिल्कुल फ्री!

चयन का मसाला:

  • 10वीं + ITI अंकों का औसत तय करेगा मेरिट
  • समान अंक होने पर उम्र और 10वीं पासिंग डेट तय करेगी प्राथमिकता

आवेदन का आसान फॉर्मूला:

  1. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें
  3. ऑनलाइन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
  4. शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)
  5. सबमिट करें और प्रिंट आउट निकालें

स्पेशल एडवाइस:
यह भर्ती सिर्फ मेहनती और टैलेंटेड युवाओं के लिए है। मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज होना = करियर में सुपर बूस्ट! ऐसे मौके बार-बार नहीं आते – जल्दी करें, देर न करें और सपनों की ट्रेन पकड़ें!