Bihar Police SI Recruitment: 1799 दारोगा पदों पर महा-बंपर वैकेंसी, युवाओं के सपनों को लगेगा पंख!

0
238

Bihar Police SI Recruitment: बिहार के युवाओं, आपकी धड़कनें तेज़ करने वाली खबर आ गई है! BPSSC ने आखिरकार वो ऐलान कर दिया है जिसका बेसब्री से इंतज़ार था। 1799 पुलिस अवर निरीक्षक (SI/दारोगा) पदों पर भर्ती का महा-विज्ञापन जारी हो चुका है। अब सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, आपकी मेहनत आपको देगी सरकारी नौकरी + वर्दी का रुतबा + लेवल-6 की मोटी सैलरी।

एप्लीकेशन कैलेंडर – नोट करके रखो!

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 सितंबर 2025
  • लास्ट डेट: 26 अक्टूबर 2025
    याद रहे – सिर्फ एक बार आवेदन करने का मौका मिलेगा, वरना खेल खत्म!

योग्यता – कौन दौड़ में रहेगा?

  • पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर – सबको बराबरी का चांस।
  • स्नातक या समकक्ष डिग्री अनिवार्य।
  • उम्र की गणना होगी 1 अगस्त 2025 के आधार पर।

उम्र सीमा – किसे कितना मौका?

  • सामान्य पुरुष: 20–37 वर्ष
  • सामान्य महिला: 20–40 वर्ष
  • OBC/EBC (पुरुष व महिला): 20–40 वर्ष
  • SC/ST (पुरुष व महिला): 20–42 वर्ष

उम्र का प्रमाणपत्र होगा सिर्फ मैट्रिक या समकक्ष सर्टिफिकेट।

क्यों है ये भर्ती सुपर स्पेशल?

  • 1799 पदों की बंपर भर्ती – बेरोजगारों के लिए लाइफ-चेंजर।
  • लेवल-6 वेतनमान – मोटी सैलरी + सरकारी सुविधाओं का फुल पैकेज।
  • सबके लिए मौका – महिला और थर्ड जेंडर भी बराबर की हिस्सेदारी।
  • पावर + प्रेस्टिज – दारोगा की वर्दी का जलवा अलग ही लेवल का।

अब या कभी नहीं!
26 सितंबर से आवेदन शुरू – इस बार जिसने बाज़ी मारी वही कहलाएगा “दारोगा बाबू”। बिहार की गलियों से लेकर थानों तक गूंजेगा आपका नाम और कंधों पर चमकेंगे SI के सितारे।