स्मार्टफोन ब्रांड Boat ने अपनी नई Boat Storm Connect Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस SmartWatch को बड़ी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में 1.91 इंच की डिस्प्ले के साथ 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 2.5डी कर्व्ड ग्लास मिलता है। इसके साथ 100 से अधिक वॉच फेसेस और SpO2 मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलता है।
Boat Storm Connect Plus की कीमत
भारत में बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये पर निर्धारित की गई है। वॉच चार कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक, एक्टिव ब्लू, कूल ग्रे और मैरून में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को आधिकारिक Boat वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Boat Storm Connect Plus की स्पेसिफिकेशन
- Boat Storm Connect Plus स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 550 निट्स ब्राइटनेस और 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। वॉच का डायल स्कॉयर है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है। इसके साथ यूजर्स सीधे वॉच से फोन कॉल्स कर और रिसीव कर सकते हैं। वॉच में ENx एल्गोरिद्म का सपोर्ट है, इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से न्वाइज-फ्री कॉलिंग ऑफर करने के लिए बैकग्राउंड वॉइस कैंसल किया जाता है।
- स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट सेंसर जैसी हेल्थ-ट्रैकिंग सुविधा के साथ आती है। बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी हैं। वॉच में 100 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है। वॉच के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी मिलती है।
- स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसकी बैटरी बैकअप को लेकर सात दिन का दावा है। वॉच की अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें अलार्म, काउंटडाउन टाइमर, स्टॉपवॉच के साथ सोशल मीडिया और एप्स, एसएमएस के लिए पुश नोटिफिकेशन शामिल हैं। कंपनी के अनुसार इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और वेदर अपडेट भी हैं।